जब रास्ते में अंधेरा पसरा हो और दिमाग में खतरे मंडला रहे हों तो ऐसे माहौल में रौशनी की जरूरत बढ़ जाती है जो अंधियारों से निकलने में मदद करें!
ठीक इसी तरह जब दिमाग के पर्दों पर गलत विचारों का अंधेरा फैल जाए और सोचने समझने की शक्ति खत्म होने लगे तो ऐसे में ऐक मार्गदर्शक की ज़रूरत होती है जो हमें वैचारिक अंधियारे से निकाल कर रौशनी की तरफ ले चले!
इस समय हमें कई महाजौं पर कठिन परिश्रम की जरूरत है उसी में आजका मीडिया भी शामिल है, आजका मीडिया ऐसी बहुमुखी शक्ति हासिल कर चुका है जो बड़ी बड़ी सेनाओं का विकल्प बन गयी है इसका प्लेटफॉर्म सब लोगों केलिए खुला हुआ है, इसको हर धर्म के लोग ईस्तेमाल कर सकते हैं इस में होने वाला परिवर्तन और विकास हम सबके सामने है अब ये हमारे ऊपर है के हम मीडिया की शक्ति को अपने पक्ष में किस तौर ईस्तेमाल कर सकते हैं!
हमने मीडिया के नए फॉर्म (डिजिटल मीडिया) के ज़रिए संतुलित विचारों के रखने और ताज़ा तरीन समाचारों से बाखबर करने केलिए qindeelonline.com नामी वेबसाइट शुरू की है!
अगर हमें आपका सहयोग मिला तो हम इस वेबसाइट को रोज़ बरोज़ बेहतर और सर्वश्रेष्ठ बनाने में सफल होंगे!
क़िंदील
previous post
2 comments
This a good magzine
Bahut achha hin karte rahe