नई दिल्ली. बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता (RJD Leader) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. लालू को सांस लेने दिक्कत हो रही है, उनकी किडनी भी कम ही काम कर रही है. दिल्ली एम्स में लालू यादव से मिलने भाेला यादव पहुंचे हैं. एम्स में लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात रात 12 बजे राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती एम्स से चले गए थे. इसके बाद आज मीसा भारती फिर से एम्स आई हैं. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कल रात का खाना और आज सुबह का नश्ता भी किया है.
बताया जा रहा है कि लालू यादव के लंग्स में पानी भर गया है, उनमें निमोनिया की पुष्टि भी हुई है. सूत्रों के मुताबिक उनकी किडनी में भी परेशानी है. उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है. एम्स में कार्डियोलोजिस्ट डॉ. राकेश यादव की निगरानी में लालू यादव का इलाज हो रहा है. लालू यादव का हार्ट का ऑपरेशन पहले हो चुका है. अभी सीएनसी के सीसीयू में लालू यादव को भर्ती कराया गया है. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.
लालू यादव को सांस लेने में लगातार तकलीफ हो रही थी, इसके चलते उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स लाया गया था. सूत्रों के मुताबिक एयर एम्बुलेंस में डॉ. मो. शफ़ीक़ आलम रांची से लालू के साथ आए थे. बता दें कि सुबह 11 बजे लालू प्रसाद यादव के हेल्थ को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किए जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन दोपहर साढ़े 12 बजे तक कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया था.
(input hindi.news18.com)