यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के तहत नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस बीच एएनआई न्यूदज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू5 में सीएम योगी आदित्यानाथ ने यह कहकर चौंका दिया कि आजम खान जेल से बाहर आएं यह खुद अखिलेश यादव नहीं चाहते। आजम बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।
एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ईमानदारी से बताएं कि वे क्या चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा कि वैसे आजम खान का मामला न्याेयालय में लंबित है। इसमें राज्यह सरकार का कोई दखल नहीं है। राज्या सरकार सिर्फ कोर्ट द्वारा पूछे जाने पर सही तथ्य सामने रख देती है। एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा।
चुनाव के समय विपक्ष से जुड़े लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यकनाथ ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?