दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने वाले हैं, जिस स्पेसशिप से जेफ रवाना होंगे, उसकी बगल वाली सीट के लिए बोली लगाई गई। इसमें अमेरिकी कंपनी ब्लू ओरिजिन की पहली स्पेस यात्रा के दौरान जेफ बेजोस के साथ सफर करने वाला शख्स चुन लिया गया है। अंतरिक्ष की यात्रा के लिए इस शख्स ने 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। हालांकि, अभी तक इस शख्स के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष की सैर करने के लिए शख्स को चुनने के लिए 10 मिनट तक नीलामी चली। इसमें दुनिया के 159 देशों से 7600 लोगों ने हिस्सा लिया। बेजोस के साथ उनके न्यू शेफर्ड रॉकेट में जाने वाले विजेता का फैसला आखिरी तीन मिनट में लगी बोली के दौरान हुआ। विजेता शख्स ने बेजोस के साथ टिकट बुक करने के लिए दो अरब रुपये से अधिक या 28 मिलियन डॉलर का भुगतान किया।
धरती को अंतरिक्ष से देखना
ब्लू ओरिजिन के मालिक बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है। यह मेरे लिए बेहद अहम है।’ 20 जुलाई वही दिन है जब अमेरिका के अपोलो-11 मिशन ने चांद की सतह पर कदम रखा था।
ब्लू ओरिजिन का न्यू शेफर्ड कैप्सूल पूरी तरह से स्वचालित
बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का न्यू शेफर्ड कैप्सूल पूरी तरह से स्वचालित है। इसके लिए पायलट की भी जरूरत नहीं है। बेजोस के न्यू शेफर्ड रॉकेट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर कोई आपात स्थिति आती है, तो कैप्सूल बीच रास्ते में ही रॉकेट से अलग हो जाएगा और यात्री उस रॉकेट से दूर हो जाएंगे। यही नहीं कैप्सूल को इस तरह से बनाया गया है कि अगर पैराशूट नहीं खुलता है तो भी वह पृथ्वी पर सही सलामत उतर जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, इतनी सुरक्षा के बाद भी बेजोस की यह अंतरिक्ष यात्रा पूरी तरह से खतरे से मुक्त नहीं है। यह जानलेवा भी हो सकती है। वर्ष 2014 में वर्जिन गैलेक्टिक की एक उड़ान कई टुकड़ों में बंट गई थी। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।
20 जुलाई को उड़ान भरेगा न्यू शेफर्ड
ब्लू ओरिजिन की पहली पैसेंजर फ्लाइट 20 जुलाई को लॉन्च साइट टेक्सास से उड़ान भरेगी। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि वे अपने भाई मार्क के साथ इस पहली फ्लाइट में स्पेस की उड़ान भरेंगे। ब्लू ओरिजिन जेफ बेजोस की ही कंपनी है। जेफ बेजोस 5 जुलाई को अमेजन के सीईओ पद को छोड़ने जा रहे हैं। उनके बाद एंडी जेसी अमेजन के सीईओ बनेंगे।
ब्लू ओरिजिन के फाउंडेशन को जाएगी राशि
ब्लू ओरिजिन ने पहले कहा था कि पहली पैसेंजर फ्लाइट की एकमात्र सीट की नीलामी से जो राशि मिलेगी, वह कंपनी के फाउंडेशन को दी जाएगी। यह एक क्लब ऑफ फ्यूचर है, जो गणित और विज्ञान की शिक्षा को प्रमोट करता है। इस फ्लाइट का सफर कुल 11 मिनट का होगा। इस दौरान फ्लाइट 100 किलोमीटर (62 मील) की ऊंचाई तक सफर करेगी। इस फ्लाइट के यात्री केरमेन लाइन तक का सफर करेंगे। यह लाइन पृथ्वी के वातावरण और स्पेस के बीच बाउंड्री के रूप में जानी जाती है।
ग्राहकों को चार दिन का अनुभव मिलेगा
बता दें कि इससे पहले कंपनी कह चुकी है कि यह सफर करने वालों को कुल 4 दिन का स्पेस में यात्रा का अनुभव मिलेगा। इसमें 3 दिन की प्री-फ्लाइट ट्रेनिंग शामिल हैं। यह ट्रेनिंग कंपनी की लॉन्च साइट टेक्सास के वेन हॉर्न में दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान खान-पान समेत सभी प्रकार की सुविधाएं ब्लू ऑरिजिन की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी।