अमित शाह:आज संसद के बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही जारी है। सबसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को घेरा। और अब गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि वहां के हालात को हमें समझना होगा। उन्होंने कहा, देश के लोगों को गुमराह मत करो। अधीर रंजन चौधरी कह रहे है कि जम्मू-कश्मीर में अभी सब कुछ नॉर्मल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तो बता रहे हैं लेकिन कांग्रेस भी बताए कि उन्होंने 70 साल में क्या किया। जो अटैक कर रहे हैं अपने गिरेबान में झांककर देखें।
इससे पहले लोकसभा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को सूचित किया था कि शनिवार को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। बीजेपी ने अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था। बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण 08 मार्च से 08 अप्रैल तक चलेगा। पहले चरण में राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है अत: शनिवार को राज्यसभा की बैठक नहीं होगी।
(इनपुट www.livehindustan.com)