अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के घर की दीवारों पर विवादित टिप्पणी लिखने के आरोप में यूनिवर्सिटी ने पांच सिक्योरिटी स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया है जबकि 3 बच्चों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये विवाद ऑफलाइन क्लॉस शुरू कराने को लेकर है। आरोप है कि कुछ बच्चों ने वीसी के घर की दीवार पर लिख दिया एएमयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया, वीसी को एक्सटेंशन मिल गया, आपको (छात्रों) क्या मिला? केनेडी हॉल में इवेंट, क्लॉसरूम में कोरोना, वीसी जागो…
एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर के घर के बाहर ये लाइनें लिखी हुई थीं। सोशल मीडिया पर वीसी के घर की दीवार की फोटो वायरल होने लगी जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक्शन लिया। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच सिक्योरिटी कर्मियों को काम में लापरवाही के आरोप में तुरंत सस्पेंड कर दिया। उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी छात्रों को 24 घंटों के भीतर नोटिस का जवाब देने का टाइम दिया गया है। उनके जवाब के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल ये सारा विवाद यूनिवर्सिटी खोलने में हो रही देरी को लेकर है। एएमयू के छात्रों का कहना है कि कोरोना बोलकर छात्रों को कॉलेज आने से रोका जा रहा है वहीं यूनिवर्सिटी में मौजूद कैनेडी ऑडिटोरियम में धडल्ले से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। छात्रों का ये भी कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशास ने कहा था कि वो धीरे-धीरे यूनिवर्सिटी को खोलना शुरू करेंगे लेकिन अब भी 80 फीसदी यूनिवर्सिटी बंद है।