नई दिल्ली: मशहूर लेखक चेतन भगत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. चेतन भगत अपनी किताबों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. समसामयिक मुद्दों पर चेतन भगत बेबाकी से अपनी राय भी पेश करते हैं. हाल ही में उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 5% लोगों के अलावा बाकी भारतीय अर्थव्यवस्था की परवाह क्यों नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि इसका उनसे सीधा कोई नाता नहीं है. चेतन भगत के इस ट्वीट को लेकर यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, “केवल 5 फीसदी भारतीयों को छोड़कर बाकि लोग अर्थव्यवस्था की चिंता क्यों नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनका सीधा कोई नाता नहीं है. सस्ते 4जी डाटा का मतलब है दिमाग का बाकी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना. वे केवल मनोरंजन और भावनाओं से भरपूर न्यूज चाहते हैं, अर्थव्यवस्था की तो बिल्कुल भी नहीं.” इसके अलावा भी चेतन भगत ने कई ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने जीडीपी और नौकरियों का भी जिक्र किया. इसमें चेतन भगत ने लिखा, “कम जीडीपी, कम नौकरियां, अधिक हताशा, ट्विटर पर अधिक गुस्सा और नफरत.”
बता दें कि चेतन भगत की कई फेमस किताबों पर बॉलीवुड में फिल्में बनी हैं, जो काफी सुपरहिट रही हैं. इन फिल्मों में आमिर खान की ‘3 इडियट्स’, सलमान खान की ‘किक’, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की ‘2 स्टेट्स’ और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काय पो छे!’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
(khabar.ndtv.com)