लखनऊ :
उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बुद्ध के रोज़ सुप्रीम कोर्ट की हिदायत पर अयोध्या में अलॉट की गयी अराजी पर मस्जिद की तामीर केलिए ट्रस्ट के मेंबरों के नामों का ऐलान कर दिया.
बोर्ड के चेयरमैन ज़ुफ़र अहमद फारुकी ने बताया के बोर्ड ने अयोध्या के धनी पुर गाँव में अलॉट की गयी पांच एकड़ अराजी पर ऐक मस्जिद, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल की तामीर केलिए, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के नाम से ऐक ट्रस्ट बनाया है.
फारुकी ने बताया के इस ट्रस्ट में कुल 9 मिमबरान हैं, खुद बोर्ड इसका बानी ट्रस्टी होगा और बोर्ड का चीफ इकजीटीव ऑफिसर इसका नुमाइंदा होगा. उन्होंने बताया के इसके अलावा वो खुद इस ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी और सदर होंगे.
ज्ञान रहे के सुप्रिम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को राम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद झगड़े में फैसला देते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर तामीर करने का हुक्म दिया था और मुसलमानों को मस्जिद तामीर करने केलिए अयोध्या के ऐक मकाम पर पांच एकड़ जमीन दी थी. इसकी तमिल में अयोध्या ज़िला की तहसील सोहवाल के गाँव धनी पुर में 5 एकड़ ज़मीन वक़्फ बोर्ड को दी गयी, वक़्फ बोर्ड ने उस जमीन पर मस्जिद, हिंद इस्लामी रिसर्च सेंटर, अस्पताल और लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया था.