नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज बंगाल (Bengal), असम(Assam), तमिलनाडु (Tamilnadu), केरल(kerla) और पुडुचेरी (Puducherry) में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. आयोग ने आज दोपहर बाद 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (press-conference) का आयोजन किया है. जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां की विधानसभा का कार्यकाल मई और जून महीने में समाप्त हो रहा है इसलिए उससे पहले इन राज्यों में चुनाव करा लिये जायेंगे.
पुडुचेरी में वी नारायणसामी की सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर पायी थी जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. वहां फिलहाल राष्ट्रपति शासन है.
खबर है कि असम में तीन, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक-एक चरण में मतदान होंगे. हालांकि पुख्ता जानकारी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही मिलेगी.
सूत्रों के हवाले से जैसी जानकारी आ रही है उसके अनुसार बंगाल में छह से आठ चरणों में चुनाव होना है. चूंकि यहां हिंसा की खबरें बहुत आ रही हैं इसलिए चुनाव छह से आठ चरणों में कराया जायेगा.