इस्ला्माबाद:अफगानिस्ताकन के भविष्यह को लेकर भारत और तालिबान नेताओं के बीच बातचीत से पाकिस्ताअन बौखला गया है। पाकिस्तासन के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंाने कतर में तालिबान के साथ भारत के बातचीत को ‘बेशर्मी’ करार दिया है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले तीन सप्ताहह में दो बार कतर की राजधानी में तालिबान नेताओं के साथ बातचीत की है।
पाकिस्तातनी टीवी चैनल डॉन न्यूेज के साथ बातचीत में मोइद ने कहा कि भारत ने अफगानिस्ताटन में तालिबान के खिलाफ अभियान का लगातार समर्थन किया है। इस मुलाकात पर पाकिस्ताेन के विचार के बारे में उन्होंिने कहा, ‘मैं यह पूछना चाहूंगा कि किस नैतिकता के आधार पर भारत के शीर्ष अधिकारी ने वहां पर तालिबान के साथ बैठक की। क्याा उन्होंोने शर्म महसूस नहीं की।’
पाकिस्तानी राष्ट्री य सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘भारतीय चाहते हैं कि तालिबान सदस्यी रोज अफगानिस्ताान में मारे जाएं। भारतीय लगातार तालिबान के खिलाफ अभियान के लिए पैसा देते रहते हैं। आज वे बातचीत के लिए वहां पहुंच गए हैं।’ उन्हों ने कहा कि तालिबान के साथ भारतीय नेता की यह मुलाकात शर्म का विषय है न कि रणनीतिक कदम। मोइद ने दावा किया कि जिन तालिबान नेताओं के साथ भारतीय नेता ने मुलाकात की है, वे मूर्ख नहीं हैं।
उन्होंेने कहा कि पाकिस्ताेन अमेरिका की वापसी के बीच तालिबान नेताओं के साथ भारत के मुलाकात से चिंतित नहीं है। मोइद ने कहा कि भारत के साथ पर्दे के पीछे से कोई बातचीत नहीं चल रही है। उन्होंतने कहा, ‘भारत ने हमसे संपर्क किया था कि वे संबंधों को ठीक करना चाहते हैं और हमने उनसे कश्मीार में अगस्ति 2019 के पहले की स्थिति को बहाल करने के लिए कहा था। हम भारत के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
इससे पहले कतर के नेताओं के हवाले से आई खबरों में कहा गया था कि भारतीय अधिकारियों ने दोहा की ‘गुपचुप’ यात्रा की थी ताकि वहां पर मौजूद तालिबान नेताओं के साथ बैठक की जा सके। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताा अरिंदम बागची ने भी कहा था कि भारत अफगानिस्ताेन के ‘विभिन्न धड़ों’ के साथ संपर्क में है। इस बीच तालिबान ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी देश भारत और क्षेत्र के अन्यत देशों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्वाकस करते हैं। तालिबान ने यह भी कहा कि कोई भी देश अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकता है।
तालिबान प्रवक्ताे सुहैल शाहीन ने भारत और कश्मी र को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं। सुहैल शाहीन ने कहा, ‘पाकिस्ताेन हमारा पड़ोसी देश है। दोनों देशों के साझा इतिहास और मूल्य, हैं। भारत भी हमारा क्षेत्रीय देश है। कोई भी देश अपने पड़ोसी या अपने क्षेत्र को नहीं बदल सकता है। हमें निश्चित रूप से इस वास्तोविकता को स्वीककार करना होगा और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के साथ रहना होगा। यह हम सभी के हित में है।’