पटना:बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में प्रत्येक पार्टी सम्मानजनक सीट पाने के लिए बार-बार अपने गठबंधन के साथ बैठक कर रही है। वहीं इस बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कुछ ज्यादा ही मामले बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे पहले जहां जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से किनारा कर लिया वहीं अब कांग्रेस ने आरजेडी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलेंगी तो हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल के साथ सम्मानजनक सीटों के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं, अगर बात बन गई तो हम उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वहीं अगर सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तो हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
(इनपुट amarujala.com)