पटना:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी अपने बयानों की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. राहुल गांधी के खिलाफ तीखी टिप्पणी के बाद अब शिवानंद तिवारी ने बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि सुशील मोदी बिहार में भाजपा (BJP) के किसी अन्य नेता को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे, इसलिए पार्टी (भाजपा) ने उनका पत्ता काट दिया.
तिवारी ने कहा कि इस बार बिहार में बीजेपी की सीटें जेडीयू से भी ज्यादा हैं. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया है, लेकिन सुशील मोदी का पार्टी ने पूरी तरह से पत्ता काट दिया है. क्योंकि सुशील कुमार मोदी की भूमिका बीजेपी में कम और नीतीश कुमार के सहयोगी के रूप में अधिक हो गई थी. मुझे लगता है कि इसी वजह से बीजेपी ने उन्हें किनारे कर दिया. सुशील मोदी बिहार में दूसरे बीजेपी के नेताओं को उठने नहीं दे रहे थे. वह रोजाना सभी विषयों पर बोलते थे और अखबार/टीवी में हमेशा बने रहना चाहते थे.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है, वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं, लेकिन उनके व्यक्तित्व में गहराई की कमी है. मुझे लगता है कि यही कारण है कि बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें इस बार राज्य मंत्रिमंडल में पद नहीं दिया है.
(इनपुट hindi.news18.com)