अलीगढ़ (आसिफ बर्नी)
यूपी के अलीगढ़ में भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने एक थाना प्रभारी को थाने में घुस के पीट दिया ।इस घटना से ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है ।वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंच गए हैं और विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने समर्थन में इलाके का बाजार बंद करवा रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी अपने कुछ समर्थकों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ किसी काम से गौंडॉ थाने गये थे ।थाने में ही थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी से उनकी कहा सुनी होने लगी ।बताते हैं कि विधायक और उन के समर्थकों ने थाना प्रभारी को जम कर पीट दिया ।
इस घटना से नाराज़ पुलिस कर्मी भी लामबंद हो गये ।मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से खिसक लिये और गौडा बाज़ार बन्द कराने लगे ।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए । विधायक और एसओ एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं ।विधायक एसओ पर स्थानीय जनता को परेशान कर धन उगाही का आरोप लगा रहे हैं ।