ब्लैक फंगस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में लोग ब्लैब फंगस की चपेट में आ रहे हैं। ब्लैक फंगस की चपेट में आने से एक और मरीज की मौत हो गई है। गंभीर अवस्था में मरीज को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। ब्लैक फंगस से राजधानी लखनऊ में दूसरी मौत है।
गोरखपुर निवासी 54 वर्षीय पुरुष को 14 मई को सिफ्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के प्रमुख डॉ. राज मिश्र के मुताबिक है। मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। भर्ती के कुछ घंटे बाद मरीज को वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मरीज की सांसें थम गईं। घातक फंगस मरीज के दिमाग तक पहुंच चुका था। उसमें ब्लैक फंगस का संक्रमण ब्रेन तक पहुंच चुका था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अब तक अस्पताल में ब्लैक फंगस की चपेट में आए छह मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा चुका है। जिसमें तीन मरीज की तबीयत स्थिर है। लिहाजा उन्हें समय-समय पर बुलाकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इन मरीजों का ऑपरेशन भी हो चुका है। बाकी दो मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।