बीजिंग: दुनियाभर में कोरोना केसों में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। चीन में भी एकदम से कोरोना का विस्फोट हुआ है। चीन में रविवार को करीब 3100 नए कोरोना मामले मिले हैं जो कि पिछले 2 साल का रिकार्ड है। आमिक्रोन का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। शंघाई और शेन्जेन में तो कोरोनावायरस कहर ढा रहा है। जानकारी के अनुसार चीन में 1,337 नए मामले दर्ज हुए हैं। इतने केस मिलने के चलते अब इस साल का आंकड़ा 9,000 से अधिक हो गया है जो कि 2021 में 8,378 के रिकार्ड को तोड़ गया है।
बता दें कि चीन के जिलीन प्रांत की राजधानी चांगचुन में तो कोरोना के हालात इतने भयंकर है कि शुक्रवार को वहां लाकडाउन लगा दिया गया है। शहर के 90 लाख लोगों घरों में रहने का आदेश भी दे दिया गया है। वहीं करीब पांच लाख की आबादी वाले युचेंग में भी लाकडाउन का आदेश दिया गया है।
नोमुरा ने एक नोट में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था फिर से गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है। नोमुरा के अनुसार चीन में कोरोना की स्थिति पिछले एक हफ्ते में “खतरनाक” गति से खराब हुई है। नोमुरा ने कहा, “प्रकोप अब महत्वपूर्ण आर्थिक खतरे के साथ चीन के लगभग हर हिस्से में पहुंच गया है।