राहुल गांधी ने शुक्रवार को बताया है कि कांग्रेस को कैसे लोग चाहिए और किस तरह के लोग पार्टी से बाहर जा सकते हैं। दरअसल कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किये गये वॉलेन्टियर्स को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘जिन्हें डर लग रहा है वो पार्टी से जा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कई निडर लोग हैं, जो कांग्रेस में नहीं है। ऐसे लोगों को आना चाहिए और वैसे कांग्रेसी जो बीजेपी से डरे हुए हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। हमें ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है जो आरएसएस की सोच में विश्वास रखते हैं। हमें निडर लोगों की जरुरत है।’
सोशल मीडिया सेल के वर्क्स को ऑनलाइन संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग डरे हुए थे वो पार्टी छोड़ कर चले गये ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह। राहुल गांधी ने कहा कि ‘कई सारे लोग हैं जो निडर है, लेकिन कांग्रेस से बाहर हैं। यह सभी हमारे हैं। उन्हें पार्टी में लाने की जरुरत है। जो हमारी पार्टी में रहकर डरे हुए हैं उन्हें बाहर निकालने की जरुरत है।’ राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘यह आरएसएस के लोग हैं और उन्हें चले जाना चाहिए, उन्हें मजे करने दीजिए। हमें वैसे लोग नहीं चाहिए, उनकी कोई जरुरत नहीं है। हमें निडर लोगों की जरुरत है यह हमारा सिद्धांत है। यह आप सभी के लिए मेरा मैसेज है।’
न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अपने संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें अपना घर बचाना था और वो डर गए थे इसलिए उन्होंने आरएसएस ज्वायन कर लिया। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें सिंधिया के अलावा, जितिन प्रसाद, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नारायण राणे और राधाकृष्ण विखे पाटिल जैसे चेहरे शामिल हैं। यह पहला मौका है जब राहुल गांधी ने करीब 3,500 पार्टी कार्यकर्ताओं को जूम के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े करीब 10 युवा कार्यकर्ताओं से निजी तौर पर भी बातचीत की है।
इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें यह संदेश दिया कि वो हमेशा उनके साथ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के सदस्यों से कहा कि वो सभी उनके परिवार का हिस्सा हैं इसलिए कभी भी उनसे बात करने में वो हिचकिचाए या डरे नहीं। उन्होंने कहा कि ‘आप अपने भाई से बात कर रहे हैं और आपको ऐसे में डरना नहीं चाहिए।’
राहुल गांधी ने सदस्यों से कहा कि ‘आपको डरना नहीं चाहिए और कभी भी मुझे डरा हुए नहीं देखेंगे। कांग्रेस सभी को समान अधिकार देना चाहती है लेकिन आरएसएस कुछ ही लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है।’ पार्टी के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी, महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हैं। वो आरएसएस और बीजेपी के नफरत फैलाने के एजेंडे को महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलकर खत्म करना चाहते हैं।