कोरोना के नए दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से चिंता जताने के बाद राज्य सरकारों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को महाराष्ट्र, गुजरात और केरल की राज्य सरकारों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। यहां आने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया गया है।
वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल, उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। धारवाड़ मेडिकल कॉलेज में बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स के पॉजिटिव मिलने के बाद कर्नाटक पहले ही अपने यहां नई गाइडलाइन जारी कर चुका है।