योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान को पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल कराया. दारा सिंह चौहान के साथ योगेंद्र चौहान, शारदा, मोहन चौहान, बृजभान चौहान, बाग सिंह चौहान, डीपी सिंह चौहान, उग्र सेन चौहान, विभूति चौहान, सुरेश राम, देवेंद्र चौहान, सूर्यनाथ चौहान, रविन्द्र गुप्ता, संतोष चौहान समेत कई अन्य नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से दो बार के विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों संग सपा में शामिल हुए. आरके वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अपना दल एस ने कुछ दिनों निलंबित कर दिया था.
दारा सिंह सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘2017 में सबका साथ-सबका विकास नारा दिया गया, लेकिन आज कुछ का विकास हुआ बाकी सब को छोड़ दिया गया. सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, लेकिन आज गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. छोटी-छोटी चीज देकर, फ्री में अनाज का लालच देकर गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है.’
योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) रविवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की साइकिल पर सवार हो गए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दारा सिंह चौहान को पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल कराया. दारा सिंह चौहान के साथ योगेंद्र चौहान, शारदा, मोहन चौहान, बृजभान चौहान, बाग सिंह चौहान, डीपी सिंह चौहान, उग्र सेन चौहान, विभूति चौहान, सुरेश राम, देवेंद्र चौहान, सूर्यनाथ चौहान, रविन्द्र गुप्ता, संतोष चौहान समेत कई अन्य नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.