दिल्ली :
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा फ्रीडम फाइटर शहीद ए आज़म भगत सिंह और शाहिद अशफाक उल्लाह खान पर सेमिनार दिल्ली सचिवालय में किया गया।
इस कार्यक्रम में इमरान हुसैन (खाद व आपूर्ति मंत्री) दिल्ली सरकार, कुलदीप कुमार विधायक(कोंडली), रोहित कुमार मेहरोलिया विधायक (त्रिलोकपुरी), अब्दुल रहमान विधायक (सीलमपुर) मौजूद रहे।
इमरान हुसैन ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर्स को मौजूदा आयोग के बारे में बताते हुए कहा पहली बार दिल्ली सरकार ने ऐसा कर्मठ और एक्टिव चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग को दिया है।
ऐसा चेयरमैन पहली बार आयोग को मिला है जो अल्पसंख्यकों के बीच में जाकर उनकी हित की बात करता है और उनको जागरूक करता है।
अब्दुल रहमान ने कहा उर्दू को आगे लाया जाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इसको समझे उर्दू कितनी मीठी भाषा है।
कुलदीप सिंह ने अल्पसंख्यकों और दलितों की बात कही जब तक दोनों एक मंच में नहीं आएंगे तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता।
रोहित कुमार महरोलिया ने कहा अल्पसंख्यकों को ऐसे चेयरमैन की बहुत आवश्कता जो उनकी बात को सरकार तक ले कर जाए और उनकी परेशानियों से सरकार को अवगत कराए ऐसा चेयरमैन कोई है तो वो है ज़ाकिर खान जो आए दिन ऐसे सेमिनार आयोजित करते है।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने शहीद ए आज़म और शहीद अशफाक उल्लाह खान की कुरबानी को याद करते हुए बताया उनका देश की आज़ादी में योगदान हम कभी भूला नहीं सकते यह वो लोग है जिन्होंने अपनी जान की आहुति दे कर देश को आजादी दिलाई।चेयरमैन ज़ाकिर खान ने माननीय मंत्री इमरान हुसैन,अब्दुल रहमान,कुलदीप सिंह और रोहित कुमार मेहरोलिया का धन्यवाद किया।
उन्होंने वहां मौजूद अपने सभी मेंबर्स का भी धन्यवाद किया जो उनके बुलाने पर पूरी दिल्ली में कही भी आ जाते है यह वो लोग है जिनको अल्पसंख्यकों की फिक्र है और उनके लिए काम करते है
ज़ाकिर खान ने शहीद ए आज़म और शहीद अशफाक उल्लाह खान की कुरबानी को याद करते हुए बताया उनका देश की आज़ादी में योगदान हम कभी भूला नहीं सकते यह वो लोग है जिन्होंने अपनी जान की आहुति दे कर देश को आजादी दिलाई।