नई दिल्ली:दिल्ली दंगों में आरोपी व जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने सोमवार को अदालत में कहा कि उसके खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है। इससे उसके निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का हनन हो रहा है। कड़कड़डूमा स्थित मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार की अदालत के समक्ष आरोपी उमर खालिद को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया।
आरोपी उमर खालिद की तरफ से दाखिल याचिका में आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र की प्रति उसके वकील तक पहुंचने से पहले मीडिया तक पहुंच गई। इतना ही नहीं उसके कथित इकबालिया बयान की प्रति भी लीक हो गई। जबकि यह बेहद संवेदनशील दस्तावेज है, जोकि उसके खिलाफ निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को प्रभावित कर सकती है।
खालिद की तरफ से यह भी कहा गया कि उसने हिरासत के दौरान किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया है। ज्ञात रहे कि उमर खालिद के खिलाफ बीते 26 दिसंबर को अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया था। इस मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन भी आरोपी है। खालिद को इस मामले में बीते साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था।
(इनपुट livehindustan.com)