नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संबंधी हालात बेहतर होने के बाद दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के बाद बहाल की गई. इसके साथ ही मुंबई में बस सेवा और लोकल ट्रेन सर्विस को भी शर्तों के साथ शुरू किया गया है.
दिल्ली मेट्रो को नए नियमों के साथ शुरू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में क्षमता से 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे और खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया है और मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा. यात्रियों को हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. बता दें कि कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की सेवाएं 20 मई को पूरी तरह से निलंबित कर दी गई थीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-महाराष्ट्र समेत आज से अनलॉक हुए ये राज्य, जानें किसे मिली छूट और क्या रहेगा बंद
आम लोग नहीं कर सकेंगे लोकल ट्रेनों में सफर
महाराष्ट्र सरकार की ‘अनलॉक’ योजना के तीसरे चरण में मुंबई में सोमवार से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गाय है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक लोकल ट्रेनों में खास श्रेणी के लोग ही यात्रा कर पाएंगे. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, लोकल ट्रेनें चिकित्सा, कुछ जरूरी सेवाओं और महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी, लेकिन निगम प्रशासन को जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त पाबंदी लगाने का अधिकार दिया गया है. बीएमसी ने अपने हालिया आदेश में ‘महिला’ श्रेणी को हटा दिया है, जिसमें कहा गया है कि उपनगरीय ट्रेनों में केवल चिकित्सका और कुछ जरूरी सेवा के लोग ही यात्रा कर सकेंगे.
मुंबई में आम लोगों के लिए बस सर्विस बहाल
मुंबई में आम जनता के लिए बस सेवा (Bus Service in Mumbai) फिर से शुरू हो गई है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने कहा कि यात्रियों की संख्या किसी भी बस में सीटों की संख्या से अधिक नहीं होगी. इसके साथ ही लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा.