नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 25,462 नए केस मिले हैं. 161 और लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. दिल्ली में फिलहाल 74,941 एक्टिव केस हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बेकाबू हालात पर चिंता जताई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ऑक्सीजन की बेहद कमी का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य आपूर्ति काफी कम कर दी गई है और इसका कोटा अन्य राज्यों को भेजा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते बेकाबू हुए हालातों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी भी लिखी है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भेजे पत्र में लिखा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है. साथ ही उन्होंने केंद्र के अस्पतालों में 7 हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जाने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन की तुरंत सप्लाई देने की मांग की है.
बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने Covid-19 की सुविधाओं के लिए गेटबंद कॉलोनियों के अलग से निर्देश जारी किए हैं. आरडब्ल्यूए, रेजीडेंसियल सोसाइटियों और गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के लिए भी गेटबंद कॉलोनियों में कोविड-19 के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिहाज से दिशानिर्देश जारी किये हैं. इस निर्देश में कहा गया है, RWA और सोसाइटियों व एनजीओ के संसाधनों का इस्तेमाल कर कोविड देखभाल के लिए सुविधाएं स्थापित की जाएंगी.