नई दिल्ली:
दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से आते उछाल को देखकर सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला कर लिया है. आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली में कोविड को लेकर आज उठाए गए ताजा कदमों की जानकारी दी. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिन 5 फीसदी से ऊपर आने पर यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के साथ कुछ नए कदम उठाए हैं.