पेरिस:फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।
नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली। ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं। बयान में कहा गया है कि गूगल और अमेजन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं।
वहीं अमेरिका की सरकार और 48 राज्यों ने फेसबुक के खिलाफ समानांतर मुकदमे दायर किए हैं, जिसमें सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी पर एकाधिकार बनाने और छोटे प्रतिस्पर्धियों को ‘कुचलने के लिए बाजार की ताकत के दुरुपयोग का आरोप है। इसके बाद संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) और 48 राज्यों के अटॉर्नी जनरलों ने बुधवार को कंपनी पर मुकदमे की कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके बाद फेसबुक के शेयरों में तेज गिरावट हुई।
न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के नेतृत्व वाले द्विपक्षीय गठबंधन ने आरोप लगाया कि फेसबुक ने अपने एकाधिकार को बनाए रखने के लिए एक व्यवस्थित रणनीति बनाई है। इसमें 2012 में करीबी प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम का अधिग्रहण, 2014 में मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का अधिग्रहण और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स पर प्रतिस्पर्धारोधी शर्तें लगाना शामिल है।
(input livehindustan.com)