गुरुग्राम/पटना. बिहार के उपमुख्यतमंत्री तेजस्वीि यादव के गुरुग्राम स्थित कंपनी के ठिकानों पर CBI की टीम ने छापेमारी की है. तेजस्वीय यादव के परिवार का जिस कंपनी में हिस्सेIदारी है, उसका गुरुग्राम सेक्ट्र-71 स्थित अर्बन क्यूजब्से मॉल में ऑफिस है. सीबआई की टीम सुबह तकरीबन 7:30 बजे मॉल में छापेमारी करने पहुंची थी. इसके अलावा सेक्ट र 65 और 42 में भी छापेमारी की गई है. अर्बन क्यू ब्सअ मॉल में व्हा इट लैंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टईर 42 में लैंड बेस प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय स्थित है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी गुरुग्राम में 25 जगहों पर छापा मारा है.
जमीन के बदले नौकरी मामले में गुरूग्राम में 3 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी की गई है. गुरूग्राम के सेक्टर 71, सेक्टर 65 ओर सेक्टर 42 में छापेमारी हो रही थी. सेक्टर 65 में बिजनेस ऑफिस में भी ये छापेमारी जारी है. मालूम हो कि बुधवार को देश में कुल 25 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. गुरूग्राम भी उन 25 ठिकानों में से एक है. सीबीआई की टीम सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब मॉल के अंदर बने दफ्तर से बाहर निकली तो यहां से कई सारे दस्तावेज और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किये गए.
सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे सीबीआई की टीम यहां पहुंची थी, जहां पर कई घण्टे तक सीबीआई की तीन अफसरों की टीम ने सर्च किया और उसके बाद एक बड़ी सी पोटली में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर गई.