हाथरस:हाथरस की बिटिया से हैवानियत के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता के परिजन लाए जाएंगे, जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। माना जा रहा है कि अदालत में ये बयान व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड कराए जाएंगे। वहीं, जांच की कमान अपने हाथ में लेने वाली सीबीआई ने रविवार को इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई की गाजियाबाद शाखा ने पीड़िता के भाई की ओर से हाथरस के चंदपा में दर्ज एफआईआर के ही आधार पर जांच शुरू कर दी है। उसी एफआईआर को सीबीआई ने अपने यहां दर्ज किया है।
मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने शीर्ष अधिकारियों के अलावा डीएम और एसपी को भी तलब किया है। इस मामले की सुनवाई दोपहर 2:15 बजे जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय की पीठ के समक्ष शुरू होगी। जिला जज को पीड़िता के परिवारवालों की हाईकोर्ट में पेशी सुनिश्चित करने को कहा गया था। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, एडीजी कानून-व्यवस्था के साथ-साथ हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट के साथ पेश होने को कहा था। राज्य सरकार ने बताया है कि अतिरिक्त महाधिवक्ता वीके साही कोर्ट के समक्ष पेश होंगे।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के परिवार को कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए जिला जज को नोडल अफसर बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर पर 66 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और आठ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे नजर रखी जा रही है। घर में जाने वालों के नाम आगंतुक रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं।
(input: amarujala.com)