लखनऊ:दिल्लीv के सफदरजंग अस्पकताल में हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद मंगलवार देर रात यूपी पुलिस ने उसके शव का जबरन अंतिम संस्का।र कर दिया। इस मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पुलिस के जबरन अंतिम संस्कार करने को घोर अमानवीयता बताया है। साथ ही उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है।
बुधवार सुबह कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया।’
पुलिस की ओर से पीड़िता का जबरन अंतिम संस्कार करने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘घोर अमानवीयता। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया। अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दोगना अत्याचार किया। योगी आदित्यनाथ सरकार इस्तीफा दो। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।’
(इनपुट navbharattimes.indiatimes.com)