भोपाल। आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी के विषय पर कईं वर्षाें से लगातार हो रहे कार्यक्रम की सांतवीं वर्षगांठ पर आज कोविड-19 की वजह से इंदिराप्रियदर्शिनी स्कूल खानू गाॅव में एक दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल के विभिन्न स्कूलों एवं मदरसों के बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लेकर जंगे आज़ादी में उलामाओं की कुर्बानी विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बच्चों ने मौलाना अब्दुल बाक़ी खान चित्राली और सिराजुद्दौला, मौलाना क़ासिम नानौत्वी, मौलाना मज़हरूल हक़, क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम मौलाना सै. हुसैन अहमद मदनी, हाजरा बेग़म, मौलाना बरकतउल्ला भोपाली आदि की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक आरिफ मसूद ने वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की आज़ादी में सभी धर्माें के लोगों ने कुर्बानियां दी हैं आज वह लोग मुसलमानों से सबूत माॅग रहे हैं जिनका हिन्दुस्तान की आज़ादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है इस मुल्क को आज़ाद कराने के लिए लाखों मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपनी जान की कुर्बानी दे कर इस मुल्क को आज़ाद कराया है। आज कुछ लोगों द्वारा देश के नोजवानों में साम्प्रदायिक्ता का माहौल बनाया जा रहा है। हमारा मक़सद इस मुल्क में भाईचारा बनाने के लिए नई नस्ल को यह बताना है कि इस मुल्क को आज़ाद कराने में सबसे ज़्यादा मुस्लिम धर्मगुरूओं ने कुर्बानियां दी हैं।
वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूल एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।