मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली के मोहल्ला न्याजूपुरा में बिना अनुमति बैठक करने पर आल इंडिया इतहादे मिल्लत काउंसिल के जिलाध्यक्ष सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड गाइड लाइन का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगेद्र सिंह एक सूचना के आधार पर नगर के न्याजूपुरा मोहल्ला में पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा, कि वहां पर आल इंडिया इतहादे मिल्लत काउंसिल के जिलाध्यक्ष सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे। जिलाध्यक्ष इंतजार पुत्र नसीर अहमद निवासी शाहबुदीनपुर रोड से बैठक करने को लेकर अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका। बल्कि सभी लोग सभा करते रहे। इस मामले में इंतजार, शफीक अंसारी, शावेज खान, इंतजार, मोहम्मद फिरोज, रिजवान, इस्लाम, आबिद, तालिम, शकील, इकराम, शारूल त्यागी व दस से बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
•