नई दिल्ली:IIT मद्रास में 66 स्टूडेंट्स और 5 स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य सरकार के आदेश से फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए इंस्टीट्यूट 7 दिसंबर को खोला गया था। अब सभी डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक कैम्पस में शुरुआती दो केस 1 दिसंबर को ही मिले थे। इसके बाद 10 दिसंबर फिर 14 दिसंबर को कुछ और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। तीन दिन में ही यहां 55 केस आ चुके हैं। इसके बाद इस कैम्पस को कोविड हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अभी कैम्पस में 774 स्टूडेंट्स हैं। सभी के टेस्ट किए जा रहे हैं और उन्हें बाहर जाने की मनाही कर दी गई है। सबसे ज्यादा केस दो हॉस्टल कृष्णा और जमुना में आए हैं। इनके अलावा कुछ फैकल्टी मेंबर्स और मेस के कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 98.84 लाख हो गया है। इनमें से 93.87 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.43 लाख की मौत हो चुकी है और 3.51 लाख का इलाज चल रहा है। आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख के पार हो सकता है। हालांकि, राहत की बात है कि एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या आज 3.50 लाख हो सकती है। दिसंबर के 13 दिनों में ही 76 हजार 363 एक्टिव केस कम हुए हैं।
(इनपुट bhaskar.com)