भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 227 रनों से हराया था। टीम के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था, जबकि गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने मिलकर सात विकेट झटके थे। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम रोटेशन पॉलिसी के तहत टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। इसी बीच, इंग्लैंड के हेड कोच ने संकेत दिए हैं कि दूसरे टेस्ट में टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सिल्वरवुड ने शनिवार से चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले कहा कि टीम प्रबंधन पहले की तरह खिलाड़यिों, खासतौर पर गेंदबाजों के लिए रेस्ट एंड रोटेशन पॉलिसी का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहा है, हालांकि अगले टेस्ट में जोस बटलर के साथ एक बदलाव तो निश्चित है। उन्होंने कहा कि बटलर को कुछ हफ्तों तक घर पर आराम करने का समय दिया गया है। बेन फोक्स उनकी जगह टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। कोच ने अगले मैच में जेम्स एंडरसन की मौजूदगी पर बने संदेह पर कहा कि उन्हें एंडरसन को आराम देने का फैसला लेने में कोई डर नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने खिलाड़यिों को पूरी सीरीज में स्वस्थ और फिट रखना है, ताकि वे अपना बेस्ट दे पाएं। उन्होंने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि जिस तरह एंडरसन अपनी फिटनस को लेकर समर्पित हैं वह 40 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट खेल सकते हैं।
सिल्वरवुड ने कहा, ‘यह भी मुमकिन है कि अगले मैच में जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को टीम में शामिल किया जाए। डॉम बेस की जगह मोईन अली को टीम में शामिल किए जाने पर भी चर्चा जारी है। बदलाव के जोखिम से नतीजे बदल सकते हैं, लेकिन उसी टीम के साथ खेल कर भी नतीजे अलग हो सकते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि भारत मजबूत वापसी कर सकता है। एंडरसन जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना मुश्किल है। वह दिग्गज गेंदबाज हैं, लेकिन ब्रॉड पिछला मैच नहीं खेले हैं और हमारे पास यहां कई गेंदबाज हैं, जिन्हें हम किसी भी समय खिला सकते हैं। मैं टीम में बदलाव को लेकर असंतुष्ट नहीं हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि काफी लंबे समय से यह हमारे लिए सबसे अच्छी चीज रही है। मैं बदलाव को कमजोरी की तरह नहीं, बल्कि लोगों के लिए अवसर की तरह देखता हूं। वह आएं और दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं।’
(input www.livehindustan.com)