नई दिलली:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में 16 लोगों को नामजद किया है। इन आरोपियों में से 16 के नाम दर्ज हैं, जबकि एक को अज्ञात दर्शाया गया है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था। अदालत ने एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह जांच पूरी करके आठ सप्ताह के अंदर सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट जमा करे। उल्लेखनीय है कि पहले इस मामले की जांच आंध्र प्रदेश सीआईडी कर रही थी।
हाईकोर्ट ने कथित अपमानजनक टिप्पणियों पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई को आंध्र प्रदेश में कुछ जाने-माने लोगों की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया था, जो जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों पर निशाना साध रहे थे। इस मामले में अगली सुनवाई अब 14 दिसंबर को होगी।
(इनपुट amarujala.com)