इलाज व भोजन सहित सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होंगी / टी आरिफ अली
नई दिल्ली ( प्रेस विज्ञप्ति ) अल-शिफा हॉस्पिटल के तहत कोरोना रोगियों के इलाज के लिए द स्कॉलर स्कूल , अबुल फजल एन्क्लेव, जामिया नगर में आज अमीर जमात इस्लामी हिन्द सय्यद सादातुल्लाह हुसैनी ने एक अलग से ‘कोविड फील्ड हॉस्पिटल ‘ का उद्घाटन किया । 50 बेड वाला यह अस्पताल निश्चित रूप से जामिया नगर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।
अमीर जमात ने कहा कि इस कठिन समय में, ऐसे व्यक्ति और संस्थान सामने आए हैं जिन्होंने मानवता की सेवा का बड़ा काम किया है अल-शिफा अस्पताल इसका उदाहरण बनकर उभरा है। विकट परिस्थितियों में हमें काम करना । ख़ुशी की बात है कि इस सेवा कार्य में अधिक से अधिक युवा भाग ले रहे हैं ।
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ‘कोविड फील्ड हॉस्पिटल ‘ के प्रमुख टी आरिफ अली ने इस अवसर पर बताया कि हॉस्पिटल में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर , 10 ऑक्सीजन Concentrates, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वार्ड, जिनमें Nebulation का बन्दोबस्त किया गया है आज शुरू कर दिया गया ।
उन्हों ने बताया कि मरीजों को एक दिन में तीन बार भोजन दिया जायेगा । यदि किसी मरीज को उपचार के दौरान दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है , तो ऑक्सीजन सहायता के साथ 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध होगी। ‘कोविड फील्ड हॉस्पिटल ‘ की कार्य शैली की निगरानी और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए 30 डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है।
टी आरिफ अली ने आश्वासन दिया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए, यदि बेड की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो हम इस पर भी विचार करेंगे । उन्हों ने आगे कहा कि इस हॉस्पिटल में उपचार और भोजन सहित सभी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होंगी।
वर्तमान में अल-शिफा हॉस्पिटल में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ 40 बेड की सुविधा है। यह स्पष्ट है कि विज़न 2026 का यह ‘फील्ड कोड अस्पताल’ एस्टर डीएम हेल्थकेयर के सहयोग से संभव हुआ है। एस्टर स्वयंसेवक इसके लिए काम कर रहे हैं.