पटना:जदयू महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह और पटना डीएम कुमार रवि भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सांसद आरसीपी सिंह शुक्रवार की रात को एम्स में भर्ती कराए गए थे। वहां उनकी हालत में पर्याप्त सुधार है।
डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रख रही है। वहीं पटना डीएम कुमार रवि भी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला प्रशासन कार्यालय में उनके अलावा 17 अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं। डीएम अपने घर में ही होम आइसोलेशन में हैं। सर्दी-खांसी और हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने अपनी जांच आरटीपीसीआर मशीन से कराई थी। जांच में वे पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले वे रैपिड एंटीजन किट से अपनी जांच कराई थी, उसमें वे निगेटिव आए थे। फिलहाल पटना डीएम का काम डीडीसी रिचि पांडेय देख रहे हैं।
शनिवार को पटना में कुल 442 कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा नौ हजार के पार पहुंच गया है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 9104 हो गई है। राजधानी के अस्पतालों में कुल 12 लोगों की मौत हुई है, इसमें पटना के चार हैं। वहीं, शनिवार को पटना प्रमंडल के कुल 650 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसमें पटना के 362, बक्सर के 36, भोजपुर के 31, कैमूर के 25, नालन्दा के 89 और रोहतास जिले के 107 मरीज हैं।
बिहार में 3521 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 31 जुलाईं को 2502 नए संक्रमित और 30 जुलाईं को 1019 नए संक्रमित की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,508 हो गई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 312 हो गयी।
जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 28,624 सैम्पल की कोरोना जांच की गई जो अबतक की सर्वाधिक जांच है। राज्य में अबतक 5 लाख 76 हजार 796 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य के सभी 534 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही सभी 52 अनुमंडलीय अस्पताल और सभी 532 जिला अस्पतालों में भी कोरोना की एंटीजेंन किट से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टे में राज्य में 1823 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। हालांकि डाक्टरों ने उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर, राज्य में अबतक 35,473 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65.08 दर्ज की गई। जबकि अभी राज्य में 18,722 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।
जदयू महासचिव व सांसद और पटना डीएम कुमार रवि भी कोरोना संक्रमित
previous post