1. नया कृषि कानून
सांता का खिलौना था
जिंगल बैल्स जिंगल बैल्स
जिंगल आॅल द वे
गाता वह गुज़र रहा था
कि देखा- जिंगल बैल्स जिंगल बैल्स
ब्र्रिंजल आॅल द वे!
2. नया कृषि कानून
क्रिसमस ट्री पर इस कदर
इतना सारा था तामझाम
कि भरपूर रोशनी में भी
नज़र नहीं आ रहे थे-
डाली पत्तियाँ या फल!
3. नया कृषि कानून
वह जगमग था क्रिसमस ट्री सा
और बँधा हुआ था
रंगबिरंगे कृत्रिम रिब्बनों
और गूँगी घंटियों से
सांता के तोहफे
1. हर शाख़ से ‘मोज़ा’ लटका है
अज़ामें गुलिस्तां क्या होगा?
सांता ने सीख लिया था-
गंदे मोज़े उलट के पहनें।
2. सांता के झोले में थी स्वदेशी खड़ाऊँ
वल्कल वस्त्र कंद मूल और
मेक इन इंडिया अगरबत्ती!
3. उसने अपने को छोटा-बड़ा
बनाना सीख लिया था
सारी कालिख और धुएं को अन्दर
समेटे उज्ज्वल चिमनी से वह
निकल रहा था- गरुढ़ासन में!
सांता और अरोकेरिया
1. वर्ष भर सांता के क्रिसमस ट्री के लिए
नन्हें नन्हें सिरों पर ढो ढोकर लाते रहे थे
गाय का गोबर
फिर क्यूँ मिली सांता के बंदरों को स्टाकिंग्स में
– कोयले की गाँठ!!
सांता की सुरक्षा
1. हँसने से डरता है सांता
हँसने से डरता है उसका पेट
हँसने से हिचकिचाते हैं रेंडियर्स
अब तो उसके मुफ्तखोर बौने भी नहीं सुनाते चुटकुले
कहीं उलट ना दे जेली के ढेर!
2. सीक्रेट सेंटा
खिलौना बंदूकों के वाटर जेली शाॅटस से भी
डरता है सांता!
आकाश से चिमनी तक
कई कई बार बदलता है रूट!
3. सांता और मंकी पज़ल
नाऊ डैशर नाऊ डांसर नाऊ प्रांसर नाऊ विक्सेन
नाऊ योगी नाऊ भोगी एस.पी.जी. आई.बी.
हाथ उठाउठा कर चीख रहा था सांता
“डैश अवे डैश अवे“ “टू दी टाॅप“
फिर भी सुई जैसी पत्तियों के नेटवर्क में
उलझते फिसलते लुढ़कते
चले जाते थे सांता के बंदर!
4. लम्बे घुमावदार थे सींग
नथुनों में फडक रही थी आग
फिर भी खींच नहीं पा रहे थे
सांता के रेंडियर्स
सांता की बेपहियों की गाड़ी!
सांता का जिंगल
जिंगल बैल्स जिंगल बैल्स जिंगल बैटन था उसके हाथ में
अपना अपना जिंगल लिये
उसके बौनों में होड़ मची थी-
ऊँची से ऊँची घंटी बजाने की!
सांता का मार्चिंग बैंड
1. आज भी नन्हे नन्हे खुरों में बिजली की गति से
कदमताल करते हैं सातां के रेंडियर्स
डैश अवे डैश अवे की घुड़की पर!
2. उत्तरी ध्रुव पर उसकी मार्चिंग बैंड कार्यशाला में
सांता के रबड़ के बौनों ने
पीतल की खोखली घंटियों पर
नन्ही नन्ही छड़ियाँ घुमाते मारते कुछ
हसीन सी ‘जिंगल’ धुनें बजाईं-
‘गिव मी अ ब्रेक’ ‘सब वे फाईव डालर फुट लान्ग’
‘आई एम ए बिग किड नाऊ’
सिस्टम प्लग इन लीड के पावर कार्ड पर
उसका बीटर थिरक उठा-
आई एम लव इन इट!