मुंबई. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. देश-विदेश के मुद्दों पर वह अपनी राय देती रही हैं. हाल ही में ‘ऑक्सीजन’ को लेकर रखी अपनी राय के बाद उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी अपनी राय रखी. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी की पार्टी की जीत हुई तो कंगना ने कई ट्वीट्स किए. अपनी पोस्ट में उन्होंने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए TMC पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कुछ देर बाद ही कंगना का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी और पीएम के सपोर्ट में नजर आती हैं. पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कंगना टीएमसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट्स कर रही थीं. कुछ देर पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘मैं गलत थी, वह रावण नहीं है. वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान एडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ‘ताड़का’ है. जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं.’
कंगना ने इसके बाद दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने TMC के कार्यकर्ताओं पर गैंगरेप का आरोप लगाया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ता से गैंगरेप किया है. इंदिरा गांधी ने 39 बार आपातकाल लगाया और उसने बताया कि भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि आप (अंतरराष्ट्रीय मीडिया) क्या सोचते हैं, यह गंवार खून का प्यासा राष्ट्र प्रेम मोदी जी की भाषा नहीं जानता, उन्हें डंडा चाहिए.’
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, कंगना का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर के प्रवक्ता ने साफ किया कि हम स्पष्ट है कि हम व्यवहार पर मजबूत प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिसमें ऑफलाइन नुकसान पहुंचाने की क्षमता है. संदर्भित नियमों को ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन करने की वजह से ये एक्शन लिया गया है. हम अपनी सेवा पर हर किसी के लिए निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं.