नई दिल्ली:किसान आंदोलन के कारण पंजाब में एक अक्टूबर से लगातार रेल सेवा में खलल पड़ रही है। एकबार फिर से सोमवार को रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है।
हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार (गाड़ी संख्या 02053/02054) जन शताब्दी एक्सप्रेस को 5 तारीख को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा नई दिल्ली-जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 02425/02426) और अम्बाला-कालका-अम्बाला पश्चिम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20926/20925) को भी सोमवार को कैंसल कर दिया गया है। दो ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और 12 ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है।
विरोध प्रदर्शन के तहत किसानों ने अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू किया है। किसान रेल ट्रैकों पर जम गए हैं। हाल ही में पास हुए कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन तेज करने के लिए 31 किसान संघ एकजुट हुए हैं और उन्होंने एक अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं।