नई दिल्ली:एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंची। स्वरा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर सिंघु बॉर्डर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। स्वरा से पहले कई बॉलीवुड और पंजाबी स्टार्स भी तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे।
स्वरा ने सिंघु बॉर्डर पर एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं भारत की एक चिंतित नागरिक हूं। मैं किसान नहीं हूं, लेकिन मैं यहां प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता दिखाने आई हूं। मैं यहां किसानों से कुछ सीखने आयी हूं। मैं किसान नहीं हूं, लेकिन मेरा रोटी से नाता है, इसलिए मेरा किसानों से भी नाता है।
स्वरा से पहले दिलजीत दोसांझ और गुरदास मान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे थे। वहीं प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद और हंसल मेहता जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किसानों का समर्थन किया था। राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने वाली स्वरा ने हाल ही में किसान आंदोलन पर कमेंट को लेकर कंगना रनौत की भी आलोचना की थी।