लखनऊ:यूपी के चार जिलों छोड़कर अब सभी में कोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना के एक्टिव केसेस 600 से बहुत ज्यादा है, जबकि बनारस, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर में कल तक सवा छह सौ के आसपास केस थे। ऐसे में यहां आज या कल तक छूट मिलने की की पूरी संभावना है। इसके बाद प्रदेश के 71 जिलों में कोरोना केसेस 600 कम हो जाएंगे।
कोरोना के कम होते संक्रमण के मद्देनजर बुलंदशहर व बरेली को कोरोना कर्फ्यू से छूट कल मिली थी। यह छूट दो दिवसीय प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी के समाप्त होने के बाद आगामी सोमवार से लागू रखने के आदेश थे। इन जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। रात्रिकालीन बन्दी को प्रभावी बनाने के लिए शाम 06 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फुट पेट्रोलिंग, चेंकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में कोई भी पात्र बच्चा इस योजना से वंचित न रहे। इस संबंध में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए।