एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को मुरादाबाद के होटल में रुकने के लिए कमरा नहीं मिला। दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव इन 24 मे उनकी पार्टी के लोग जब वहां पहुंचे और पहले से बुक कमरों के बारे में बताया तो ओवैसी का नाम आने पर होटल वालों ने परमिशन लाने को कहा और रूम नहीं दिया।
ओवैसी की जनसभा आज मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में होनी है जहां वर्तमान में काफी लोग मौजूद हैं अभी ओवैसी जनसभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे हैं। उधर होटल के मैनेजर विपुल ने बताया कि नियमानुसार राजनीतिक व्यक्तियों के लिए परमिशन आवश्यक है। जब परमिशन मुझे मिल जाएगी तो मैं रूम देने के लिए तैयार हूं। किसी व्यक्ति विशेष को लेकर कमर ना देने जैसी कोई बात नहीं है। हम लोग नियम कानून के तहत ही काम करते हैं।
ओवैसी को कमरे ना मिलने की बात को ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने ट्वीट किया इसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के साथ प्रस्तावित जनसभा को स्थगित कर दिया था। यह जनसभा 9 जनवरी को प्रयागराज में होने वाली थी, लेकिन इस बीच अली अहमद के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुआ है, जिसके बाद ओवैसी ने यह ऐलान किया।