वाशिंगटन:अमेरिका में चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे में रोचक जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार अमेरिका के मुस्लिम मतदाताओं का रुझान डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन की ओर देखा जा रहा है। दि काउंसिल ऑफ अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) की ओर से कराए गए इस सर्वे के मुताबिक करीब 69 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने जो बिडेन को वोट दिया है तो महज 17 फीसदी ने ट्रंप को समर्थन दिया है। बता दें कि सीएआईआर अमेरिका का सबसे बड़ा मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह है। इसने इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के रुख को जानने के लिए कराए गए एग्जिट पोल के नतीजों को मंगलवार को जारी किया था। सीएआईआर ने इसके लिए 844 पंजीकृत मुस्लिम मतदाताओं के परिवारों में सर्वेक्षण किया और पाया कि इस चुनाव में 84 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वे के अनुसार मुस्लिम मतदाताओं में से 69 फीसदी ने बिडेन और 17 फीसदी ने ट्रंप को वोट दिया। सीएआईआर ने कहा कि इस चुनाव में 10 लाख से अधिक अमेरिकी मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान किया है जो रिकॉर्ड है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवद ने कहा, मुस्लिम समुदाय में इस देश के विभिन्न चुनावों को प्रभावित करने की क्षमता है और इस तथ्य को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
उल्लेखनीय है कि साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को केवल 13 फीसदी मुस्लिम वोट मिले थे। वहीं इस चुनाव में उन्हें समुदाय से चार फीसदी अधिक यानी 17 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, जो कि उनके लिए एक अच्छा संकेत है। बता दें कि प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार अमेरिका में साल 2017 में मुस्लिम नागरिकों की आबादी करीब 34.5 लाख थी, जो कि देश की कुल आबादी का करीब 1.1 फीसदी है।
(इनपुट amarujala.com)