कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार नाहिद हसन की गैंगस्टर ऐक्ट में गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव को घेर रही है तो खुद सपा अध्यक्ष ने अब अपने प्रत्याशी का यह कहकर बचाव किया है कि उनपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में सपा के नेताओं पर बहुत से झूठे केस दर्ज किए गए। उन्होंने आजम खान का भी उदाहरण दिया और कहा कि नाहिद हसन को भी इसी तरह फंसाया गया है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश के साथ आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे, जो हाल ही में जेल से बाहर आए हैं।
नाहिद हसन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कई लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे हैं, इतने हैं जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर बीजेपी सरकार में झूठे मुकदमे लगाए गए। एक जिला अधिकारी जो रामपुर के थे दूसरे राज्य से आए। उन्हें सेवा विस्तार चाहिए था, उन्होंने सरकार की मनमर्जी से काम किया और ना जाने कितने मुकदमे लगाए रामपुर में। एक आईपीएस पर आरोप थे कि पैसे से पोस्टिंग हो रही है, उस आईपीएस की जांच के लिए रामपुर भेजा गया। समाजवादी पार्टी पर 5 साल में सबसे ज्यादा बीजेपी ने झूठे मुकदमे लगाएं। इसी कड़ी में नाहिद हसन भी आते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रगतिशील नीतियों पर काम करती है। सपा सरकार ने विकास के ढेरों काम किया। हम कभी नफरत की राजनीति नहीं करते है। अखिलेश ने योगी के जिन्स वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, ”इनके सीएम को सुनिए कहते हैं हमारे जींस ऐसे हैं। अपना हमारा जींस डॉक्टर को दे दो, चेक करवा लो”