नासिक:महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी में पुलिस ने रविवार तड़के रेव पार्टी के दौरान छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने मनोरंजन जगत से ताल्लुक रखने वाले 22 लोगों को पकड़ा है। इन 22 लोगों में से एक 12 महिलाएं और 10 पुरुष हैं। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई महिलाओं में से एक ‘बिग बॉस’ शो के 12वें सीजन में कॉन्टेस्टेंट रह चुकी हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 12 महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला बिग बॉस शो में प्रतिभागी रह चुकी है, जबकि चार का ताल्लुक दक्षिण भारत फिल्म उद्योग से है। पुलिस अधीक्षक (नासिक ग्रामीण) सचिन पाटिल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर इगतपुरी में दो परिसरों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया, ‘रेव पार्टी आस-पास के दो विला स्काई ताज और स्काई लगून में चल रही थी। छापेमारी के दौरान हमने 12 महिलाओं और 10 पुरुषों को पकड़ा। ये मादक पदार्थ लेते और हुक्का पीते पाए गए। इनमें से एक महिला बिग बॉस शो की प्रतिभागी रह चुकी है।
बाद में आरोपियों को जांच के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में मदद करने वालों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ के अलावा एक कैमरा, एक ट्रायपॉड और कुछ अन्य सामग्री संबंधित स्थल से जब्त की गई हैं।
पाटिल ने कहा, ‘छापेमारी के बाद एक विशेष टीम गठित की गई जिसे मुंबई भेजा गया है क्योंकि इस मामले के संबंध में वहां नाइजीरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’