तुम्हारे जूते
तुम्हारे कपड़े हैं कम्पनी के
हो ख़ूबसूरत बला के तुम तो
मुझे ये दुनिया बता रही है
तुम्हारे फ़न में नहीं है कोई भी एसा पहलू
जो तुम को सब से जुदा रखेगा
अदब को साइड
उठा के रख दो
खुशामदों के नए जहां में
नहीं है कोई आसीर इस का
कहीं नहीं है ख़मीर इसका
जो चापलूसी बना लो मसलक
तो एक मसनद मिलेगी तुम को
यही ये दुनिया सिखा रही है