येरूशलम: इजरायल में विपक्ष सबसे लंबे समय तक सत्ताय में रहने वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याीहू को पद से हटाने के बेहद करीब पहुंच चुका है। इजरायल के राष्ट्ररपति रेवन रिवलिन ने इसकी जानकारी खुद देते हुए कहा है कि विपक्षी पार्टियों में इसको लेकर समझौता हो गया है और वो नई सरकार के गठन के लिए भी लगभग तैयार हैं। ये सबकुछ बुधवार को विपक्ष की समय सीमा खत्मर होने से करीब आधा घंटा पहले हुआ है।आपको बता दें कि नेतन्याषहू 12 वर्षों से पीएम पद पर काबिज हैं।
इस बात की जानकारी राष्ट्रेपति को याइर लैपिड ने ई-मेल के जरिए दी है। इसमें उन्होंसने लिखा है कि वो ये बताते हुए काफी गौरवांवित हो रहे हैं कि उन्होंेने सरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली है। जिस वक्तत ये सब कुछ हुआ उस वक्तन राष्ट्र पति सॉकर कप फाइनल देख रहे थे। उन्होंहने लैपिड को इसके लिए बधाई भी दे दी है। लैपिड के प्रमुख सहयोगी राष्ट्र वादी नेफ्ताली बेनेट अब इजरायल के नए प्रधानमंत्री होंगे।
विपक्षी नेताओं के बीच सरकार बनाने को लेकर जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक पहले बेनेट प्रधानमंत्री पद संभालेंगे फिर इसके बाद इस जिम्मे दारी को लैपिड संभालेंगे। 57 वर्षीय लैपिड पूर्व मंभ टीवी कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा वो देश के वित्ती मंत्री की भी जिम्मे7दारी संभाल चुके हैं।
आपको बता दें कि छोटी और बड़ी विपक्ष पार्टियों के गठजोड़ से देश में नेतन्याकहू को हटाना संभव हो सका है। ऐसा इजरायल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जो पार्टी , इजरायल में 21 फीसद अरब अल्पहसंख्य कों का प्रतिनिधित्वआ करती है वो इसमें आगे रही है। इसको बेनेट की यामिना पार्टी का समर्थन हासिल हुआ है। इसके अलावा सेंटर-लेफ्ट ब्लूक एंड व्हाआइट जिसके प्रमुख रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज लेफ्ट विंग मेरेट्ज एंड लेबर पार्टी, पूर्व रक्षा मंत्री एविग्डो र लिबरमेन,राष्ट्रबवादी येइजरायल बेटन्यूट पार्टी, राइट विंग पार्टी जिसके प्रमुख पूर्व शिक्षा मंत्री गिडोन शामिल हैं।
हालांकि सरकार के गठन के बाद भी इस पर संकट की कोई कमी नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये सरकार पूर्ण बहुमत से कुछ ही आगे है। माना जा रहा है कि 10-12 दिनों के बीच नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।जानकारों का कहना है कि बेंजामिन नेतन्या हू ने अपनी सरकार को बनाए रखने की हर संभव कोशिश की है। नई सरकार के बहुमत हासिल कर लेने तक नेतन्याोहू अपने पद पर बने रहेंगे।
इजरायल के राजनीतिक विश्लेसषक मान रहे हैं कि नेतन्यातहू आखिर तक अपनी कुर्सी को बचाने की कोशिश करेंगे। नई सरकार में लैपिड तब तक विदेश मंत्री के रूप में काम करते रहेंगे जब तक दोनों व्यक्ति अपने कार्यकाल के आधे समय तक अपनी भूमिकाओं में बदलाव नहीं कर लेते हैं। लैपिड ने कहा है कि उनकी सरकार देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान तौर पर काम करेगी। इसमें वो भी शामिल होंगे जो इसके सदस्य नहीं हैं।