पटना: मुख्यमंत्री ने पीपरा-पिपरासी तटबंध के 32.38 किलोमीटर से 32.56 किलोमीटर के बीच क्षतिग्रस्त बोल्डर स्टड संरचनाओं के पुनर्स्थापन कार्य का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बगहा शहर सुरक्षात्मक कार्य का भी हवाई सर्वेक्षण किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंडक बराज, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बराज के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित वरीय अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बराज संचालन कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गंडक बराज के एक से लेकर 18 फाटकों का निरीक्षण किया तथा फाटकों के संचालन से संबंधित जानकारी ली।
नीतीश कुमार ने बराज के निरीक्षण के पश्चात गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया तथा गंडक बराज से विगत दिनों में डिस्चार्ज किये गये पानी की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सावधानीपूर्वक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।