नई दिल्ली : उर्दू के प्रसिद्ध पत्रकार और रोज़नामा सहारा के सहायक संपादक डॉ अब्दुल क़ादिर शम्स का आज मज़ीदिया हस्पताल दिल्ली में निधन हो गया ,मरहूम कोरोना से संकर्मित थे और पिछले कई हफ़्तों से इलाज चल रहा था ,पहले होली फैमिली में भर्ती कराया गया था ,वहां सुधार ना होने के कारण किरिपस और फिर मज़ीदिया हस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
अब्दुल क़ादिर शम्स उर्दू के अच्छे ,अनुभवी और लोकप्रिय पत्रकार थे ,उन्होंने कम आयु में ही बड़ी उब्लधियाँ हासिल की थीं।
दारुल उलूम देवबंद से 1989 में फ़ज़ीलत करने के बाद भी पढाई जारी रखी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से इस्लामियात से पीएचडी की डिग्री हासिल की।
उनके बड़े विद्वान और बुद्धिजीवीयों से बहुत अच्छे संबंध थे और अपने करियर की शुरुआत उन्हों ने क़ाज़ी मुजाहिदुल इस्लाम क़ासमी की सरपरस्ती में बनने वाली संस्था मिल्ली काउन्सिल से की थी ,वहां वह मिल्ली इत्तेहाद मैगजीन के सहायक संपादक रहे ,उनके इन्तिक़ाल से अकादमिक और पत्रकारिता के हलकों में शोक और दुख की लहर है.