नई दिल्ली;सीबीआई के निदेशक आरके शुक्ला का कार्यकाल बुधवार समाप्त हो रहा है। अब शुक्ला की जगह सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा लेंगे। बता दें कि वर्तमान निदेशक आरके शुक्ला का दो साल का कार्यकाल तीन फरवरी को समाप्त हो गया।
मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आरके शुक्ला जनवरी 2019 में नियुक्त किए गए थे। आरके शुक्ला और सिन्हा को कथित तौर पर सरकार द्वारा सूचित किया गया है।
प्रवीण सिन्हा सरकार के अगले आदेश तक सीबीआई के अंतरिम निदेशक बने रहेंगे। अब अगले निदेशक का चुनाव प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति करेगी। इस समिति में बीएसएफ प्रमुख और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना, एनआइए प्रमुख वाईसी मोदी, सीआइएसएफ के प्रमुख सुबोध जायसवाल और केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा शामिल हैं। तीनों ने अतीत में एजेंसी में काम किया है और संवेदनशील मामलों को संभाला है।