66 वर्षीय रिटायर्ड पीजीटी टीचर तसद्दुक़ खान थाने, साइबर सेल और बैंक के चक्कर लगाने पर मजबूर,दिल्ली पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार
नई दिल्ली।
पेटीएम केवाईसी के नाम पर बैंक खाते से रुपए चोरी करने का एक और सनसनी खेज मामला सामने आया है।इस बार इसका शिकार एक रिटायर्ड पीजीटी टीचर हुए है।ओखला के गफ्फार मंज़िल मे रहने वाले तसद्दुक़ हुसैन खान को पेटीएम की जानिब से केवाईसी करने को कहा गया।हैरानी वाली बात ये है कि पेटीएम ऐप्प पर ही केवाईसी करने का एक नंबर भी दिया गया।जिसने केवाईसी करने के बहाने से उनके बैंक खाते से 73334 रुपए उड़ा दिए।
अपने साथ हुए धोके की पूरी कहानी बयान करते हुए तसद्दुक़ खान ने बताया कि 15 जुलाई को पे टीएम से एक मैसेज आया कि में अपना पे टीएम एकाउंट केवाईसी करा लूं नही तो पे टीएम खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा।इसी पेटीएम एप्प पर केवाईसी कराने के लिए एक नंबर शो हुआ जिसे फ़ोन किया तो उठाया नही लेकिन शाम को उसी नंबर से फ़ोन आया और उसने कहा कि में आपका केवाईसी कर दूंगा।उसने मुझसे विभिन तरह की मोबाइल ऐप्स डाऊनलोड करने को कहा।जब मेने करली तो उसने कहा कि आपकी केवाईसी हो गयी है आप अपने पेटीएम मे 5 रुपया की ट्रांसक्शन करलें।मेने कहा मुझे ट्रांसक्शन नही आती करनी ये बच्चे करते हैं तो उसने मुझेसे मेरे एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी मेने देदी और कुछ देर बाद मेरे बैंक खाते से ट्रांसक्शन शुरू हो गई मेने उसे कहा कि मेरे बैंक खाते से पैसे निकल रहे है तुम चोरी कर रहे हो में अभी पुलिस को कॉल करता हूं तो उसने कहा कि पुलिस को कॉल मत करना ये पैसे आपके पेटीएम खाते में कल वापस आजायेंगे।
मेने फ़ौरन फोन काटा,100 नंबर पर कॉल किया और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया।
तसद्दुक़ खान ने बताया कि बाद मे जामिया नगर थाने से मेरे पास फ़ोन आया।उँन्होने तहरीरी शिकायत मांगी मेने देदी।लेकिन उँन्होने एफआईआर दर्ज नही की।उसी तहरीरी शिकायत पर मोहर लगा कर रिसीविंग देदी।अगले दिन में बैंक गया वहां भी मेरी बात को सही से नही सुना गया।बड़ी मुश्किल से उँन्होने मेरी तहरीरी शिकायत को रिसीव किया।और मुझे साइबर सेल नेहरू पैलेस जाने का मशवरा दिया।वहां गया तक साइबर सेल वालो ने कहा कि जब तक जामिया नगर थाने से मेरी तहरीरी शिकायत उनके पास नही आजाती वो कोई करवाई नही कर सकते।
तसद्दुक़ खान ने बताया कि बाद में मैने पे टीएम कंपनी मे भी शिकायत की वो रोज़ाना मैसेज करके अलग अलग तरह की जानकारियां मांगते है।और आखिर मे खेद है कह देते है।इधर जामिया नगर थाने मेरी तहरीरी शिकायत साइबर सेल फारवर्ड नही हो रही।इस केस का आई ओ बार बार बदल जाता है।उँन्होने कहा कि मेरी उम्र 66 साल है।में शुगर और दिल का मरीज़ हूँ।जब से ये घटना मेरे साथ हुई है।मेरी बीमारी बढ़ गयी है मे हस्पताल भी जा रहा हूं।
उँन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस और इस से संबंधित विभागों से मेरी मांग है कि जिन लोगों ने मेरे बैंक खाते से पैसे चुराए है उनके खिलाफ करवाई हो और मुझे मेरे पैसे वापस दिलाएं जाएं।