प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में किसान आंदोलन पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह का नाम लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा आज देश में 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के पास एक हेक्टेयर से भी कम जमीन रह गई है। चौधरी चरण सिंह ने हमेशा छोटे किसानों की पीड़ा समझी और उनकी आवाज उठाई। लेकिन उनकी विरासत का दंभ भरने वाले किसान आज ऐसे किसानों के लिए ही खाई खोदने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल किसानों के आंदोलन पर तो बोल रहे हैं लेकिन, कानूनों में क्या खराबी है उस पर मौन हो जाते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही किसानों की ब्याज माफी का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। यह अब वोट कार्यक्रम बन गया है। कहा कि कृषि मंत्री सदन में कृषि कानूनों पर सही तरीके से अपनी बात रखकर जवाब दे रहे हैं।
(input www.amarujala.com)